'कंप्यूटर की दुनिया और हिन्दी कार्यशाला ' मेरा अनुभव बढ़िया रहा । मैंने इन्टरनेट की दुनिया से परिचित तो था लेकिन इतना हिन्दी की पहुच कंप्यूटर की दुनिया में इतना हो सकता है मैंने कभी सोचा न था । वास्तव में आज कंप्यूटर में या फिर नेट की दुनिया में हिन्दी की पहुच ने मत्री भाषा को एक नया आयाम दिया है।
हिन्दी युग्म ,ब्लोगवाणीऔर ऐसी बहुत से साईट है हिन्दी के प्रसार में लगे हुए हैं । ये हमारी भाषा के लिए एक अच्छी बात है ।
लकी अभी भी जरूरत है कि इसके प्रचार और प्रसार के लिए और प्रयास किया जाय