Friday, April 6, 2012

एक आम नागरिक भी कर सकता है जन शिकायत आयोग में पुलिस के खिलाफ शिकायत


एक आम नागरिक भी कर सकता है जन शिकायत आयोग में पुलिस के खिलाफ शिकायत

जन शिकायत आयोग (Public Grievances Commission)

एम-ब्लाक, विकास भवन , नई दिल्ली- 110002

फोन- 23379900  23379901
website- www.pgc.delhigovt.nic.in
Email- pgcdelhi@nic.in, pca.delhi@nic.in

अगर आप को किसी दिल्ली पुलिस के खिलाफ गंभीर दुर्व्यवहार की कोई शिकायत है तो आप भी जन शिकायत आयोग का दरवाजा खटखटा सकते है

इसमें कई चीज़े आती है

-पुलिस हिरासत में मृत्यु
-पुलिस के कारन लगने वाली चोटे
-बलात्कार या बलात्कार के प्रयास
-गैर क़ानूनी हिरासत या  उत्पीडन
-भूमि/मकान हड़पना या प्राधिकरण का कोइ अन्य गंभीर दुरूपयोग

यह व्यस्था केवल दिल्ली और एन सी आर, में लागू है.  आशा करते है ये व्यवस्था पूरे देश में लागू होगी ताकि आम लोगो को अनावश्यक पुलिसिया उत्पीडन से बचाया जा सके.

कृपया आम लोगी को इससे परिचित करने के लिए, और इस कानून के प्रति जागरूक बनाने के लिए इसे शेयर करे.  

No comments: