Tuesday, April 1, 2014

मोदी मंत्र - गाल, गाली और गोली!

मोदी मंत्र - गाल, गाली और गोली!
नीरेंद्र नागर, सीनियर एडिटर, नवभारतटाइम्स.कॉम

“केजरीवाल ने बनारस में मोदी से कई सवाल पूछे, गुजरात विकास के दावों की सच्चाई पर आमने-सामने बहस की चुनौती भी दे दी। लेकिन बहस शब्द मोदी की डिक्शनरी में नहीं है। उनके शब्दकोश में केवल तीन शब्द हैं - गाल, गाली और गोली। इन तीनों में उनको महारत हासिल है। वह अपने ‘गाल’ बजा सकते हैं और विपक्षियों को ‘गाली’ दे सकते हैं। और इन दोनों के बल पर जनता को 'गोली' दे सकते हैं। यही उनका विजय मंत्र भी बन गया है।
“इसी मंत्र के तहत मोदी ने बुधवार को केजरीवाल को पाकिस्तानी एजेंट बता दिया। क्यों? क्योंकि आम आदमी पार्टी की साइट पर एक नक्शा लगा था जो बताता था कि पार्टी को मिलनेवाला डोनेशन दुनिया के किस-किस भाग से आया है। इस नक्शे में 'कश्मीर का पाक-अधिकृत हिस्सा' पाकिस्तान में दिखाया गया था। ध्यान दीजिए, नक्शे में 'पाक-अधिकृत कश्मीर' को पाकिस्तान में दिखाया गया था न कि सारे कश्मीर को लेकिन मोदी ने रैली में क्या कहा - कि आप की वेबसाइट पर कश्मीर को पाकिस्तान में दिखाया गया। सच्चाई क्या है, यह हम जानते हैं क्योंकि यह खबर सबसे पहले नवभारत टाइम्स ने चलाई थी (पढ़ें खबर) और इसी खबर के आधार पर ही बुधवार को मोदी ने केजरीवाल को पाक एजेंट बता दिया।
“सच्चाई यह भी है कि आम आदमी पार्टी की साइट पर यह नक्शा ज़रूर था लेकिन यह नक्शा केजरीवाल की पार्टी ने नहीं लगाया था। यह गूगल का ऐप्लिकेशन था और जो कोई इस ऐप को इस्तेमाल करता, उसकी साइट पर यह नक्शा अपने-आप आ जाना था।

“उदाहरण के लिए आप इसी पोस्ट पर लगे दोनों नक्शे देखिए। दोनों बिल्कुल एक जैसे हैं। ऊपर वाला नक्शा वह है जो aaptrends.com से लिया गया है। नीचे वाला गूगल ऐनलिटिक्स से उठाया है। गूगल ऐनलिटिक्स एक प्रोग्राम है जिसका इस्तेमाल दुनियाभर के वेबसाइट मैनेजर अपने पाठकों से जुड़ी विभिन्न जानकारियां हासिल करने के लिए करते हैं कि कितने पाठक आए, कहां-कहां से आए, कितनी देर रहे, क्या-क्या देख-पढ़ा आदि। बीजेपी के साइट मैनेजर भी अपनी साइटों के बारे में ये सारी जानकारियां हासिल करने के लिए इसी प्रोग्राम का इस्तेमाल करते होंगे और वहां उनको हर रोज़ यही सरकटा कश्मीर दिखता होगा।
“बीजेपी में आईटी के बंदों की कमी नहीं है न ही वहां अक्लमंदों की कमी है। ये शातिर अक्लमंद बखूबी जानते हैं कि यह गूगल ऐनलिटिक्स का मैप है लेकिन वे यह भी जानते हैं कि भारतीय जनता यह नहीं जानती और उसे आसानी से ‘गोली’ दी जा सकती है यह कहकर कि आम आदमी पार्टी ने जानबूझकर सरकटे कश्मीर का मैप लगाया क्योंकि उसके नेता पाकिस्तान के एजेंट हैं।

“गुरुवार देर रात पता चला कि बीजेपी की साइट पर भी ऐसा मैप है जिसमें पूरे कश्मीर को ही विवादास्पद बताया गया है। (पढ़ें पूरी खबर) आप की साइट पर तो पाक-अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान में दिखाया गया था, बीजेपी की साइट पर तो भारत के कब्जेवाला कश्मीर भी विवादास्पद बताया गया है। कुदरत भी क्या न्याय करती है। कल तक आप को पाक एजेंट बताते थे मोदी, अब बीजेपी को क्या कहेंगे?”

Sunday, March 30, 2014

पाकिस्तान का एजेन्ट #AK49.

-गुजरात बीजेपी के स्थानीय नेता कच्छ को पाकिस्तान का हिस्सा मानते है लेकिन पाकिस्तान का एजेन्ट #AK49.
-पाकिस्तानी अख़बारों में चंदा देने के लिये एड ये देते है लेकिन पाकिस्तान का एजेन्ट #AK49.
-अपने आधिकारिक साइट पर कश्मीर को विवादित ये दिखाते है  लेकिन पाकिस्तान का एजेन्ट #AK49.
-बकौल मुख्तार अब्बास नकवी आतंकवादियों के साथी को पार्टी मे ये शामिल कर रहे है लेकिन पाकिस्तान का एजेन्ट #AK49.
-मुम्बई धमाके के आरोंपी दाउद को शामिल ये करना चाहते है लेकिन पाकिस्तान का एजेन्ट #AK49